'मुझे 30-40 हजार रिश्ते...',  Anaya Bangar से शादी करने के लिए लोग बेताब

पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे अनाया बांगड़ जो अब जेंडर चेंज करके लड़की बन चुके हैं. वो इन दिनों शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं.

राइज एंड फॉल शो अश्नीर ग्रोवर का रयिलिटी शो है, जिसमें अनाया बांगड़ ने भी पार्टिसिपेट किया है.

इस शो में अनाया बांगड़ को काफी पसंद किया जा रहा है. वो शो में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातें शेयर करती नजर आ रही हैं.

हाल ही में अनाया बांगड़ ने खुलासा किया कि वो जब से लड़की बनी हैं, तब से उन्हें बहुत रिश्ते आ रहे हैं. 

शो में अनाया ने अपनी लाइफ को लेकर बहुत कुछ कहा है. उन्होंने अपनी बातें आकृति नेगी से शेयर की है.

आकृति नेगी अनाया से कंटेंट को लेकर सवाल करती हैं. इसके जवाब में अनाया कहती हैं, मैं सब सच ही बोलती हूं.

अनाया कहती हैं, मुझे कमेंट सेक्शन में लोगों की नफरत मिलती है मगर मैसेज सेक्शन में लोग बहुत प्यार देते हैं.

अनाया ने आगे कहा- अब तक मुझे 30 से 40 हजार शादी के लिए रिश्ते आ चुके हैं. 

शो में अनाया का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं.