विदेशी दौरे के समय पुतिन नहीं छोड़ते वहां अपनी टॉयलेट-पॉटी, जानें वजह
शुक्रवार की देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलास्का में मुलाकात की.
यूक्रेन जंग को लेकर दोनों के बीच करीब 3 घंटे मीटिंग हुई. ऐसे में आज हम आपको पुतिन से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताने वाले हैं.
दरअसल, पुतिन जब भी विदेशी दौरे पर रहते हैं, वो अपने साथ एक पू सूटकेस लेकर जाते हैं.
इस सूटकेस में पुतिन को मूत्र और मल इकट्ठा किया जाता है फिर उसे वापस मॉस्कों ले जाया जाता है.
इसके पीछे कारण है पुतिन की सिक्योरिटी. पुतिन की सिक्योरिटी टीम अपने साथ बुलेटप्रूफ सूटकेस के साथ चलती है.
जिसमें से एक है पू सूटकेस. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि पुतिन की सेहत और उनकी निजी जानकारी सुरक्षित रहे.
क्योंकि मल और मूत्र के नमूनों की जांच से किसी व्यक्ति की शारीरिक स्थिति, बीमारियों डाइट और जीवनशैली के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है.
ऐसे में पुतिन नहीं चाहते हैं कि कोई भी देश या खुफिया एजेंसियां उनकी सेहत से जुड़ी कोई जानकारी हासिल करें.
2019 में पेरिस में हुए यूक्रेन समिट के दौरान पुतिन 6 बॉडीगार्ड्स के साथ बाथरूम जाते नजर आए थे. जिनमें से एक गार्ड पुतिन का मलमूत्र इकट्ठा करता है.