लैब, टॉयलेट, पानी, दूसरे देश के दौरे पर अपने साथ क्या-क्या लाते हैं पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत आ रहे हैं. उनके भारत दौरे को लेकर काफी तैयारियां चल रही हैं. 

रूसी सेना की एक टीम भारत पहुंच चुकी है और सुरक्षा इंतजाम का जायजा ले रही. रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा थोड़ी अलग है.

पुतिन जब अपने देश से बाहर जाते हैं, तो अपने साथ कई चीजें लेकर चलते हैं. ऐसे में जानते हैं कि दूसरे देशों के दौरे पर वो अपने साथ-साथ क्या लेकर आते हैं.

द मॉस्को टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन जिस भी देश जाते हैं वहां जाने से पहले उनकी एक अदृश्य सेना पहले से तैनात हो जाती है जो वहां के आम लोगों में घुलमिल जाती है. 

पुतिन कहीं भी जाते हैं तो उनके खाने-पीने का विशेष ध्यान रखा जाता है. ऐसे में उनके साथ एक पोर्टेबल लैब भी रहता है, जो उनके भोजन में जहर की जांच करता है.

पुतिन के निजी रसोइये भी उनके साथ यात्रा करते हैं. वह किसी भी देश में अपने रसोइये के हाथ का बना खाना ही खाते हैं. उस खाने को भी पहले लैब में टेस्ट किया जाता है.

पुतिन के साथ किराने का सामान भी रूस से ही लाया जाता है. रूस में भी एक विशेष टीम होती है, जो उनके खाने-पीने का इंतजाम करती है. वहीं टीम खाना और पानी साथ लेकर चलती है. इन चीजों की भी अच्छे से जांच की जाती है. 

पुतिन अपना एक पोर्टेबल टॉयलेट भी साथ लेकर चलते हैं. ताकि, दूसरे देश में उनके शरीर के अपशिष्ट पदार्थ भी न छूटे.