दिसंबर में भारत आएंगे Putin, जानिए इससे पहले कब-कब कर चुके हैं दौरा

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने ये घोषणा की है कि दिसंबर में व्लादिमीर पुतिन की नई दिल्ली में आधिकारिक यात्रा तय की जा रही है.

पुतिन का ये दौरा भारत और रूस के बढ़ते राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा.

ऐसे में आइए जानते हैं कि इससे पहले पुतिन भारत का दौरा कब कब कर चुके हैं...

पुतिन की पहली भारत यात्रा दिसंबर 2002 में हुई थी. उस दौरान पुतिन ने राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की थी.

पुतिन की दूसरी भारत यात्रा दिसंबर 2012 में हुई थी. उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी.

वहीं, पुतिन की तीसरी यात्रा दिसंबर 2014 में हुई. उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

इन सभी यात्राओं में व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे. 

वहीं, इस बार पुतिन का चौथा भारत दौरा है. उनके इस यात्रा से उम्मीद जताई जा रही कि ऊर्जा, रक्षा, व्यापार और तकनीकी सहयोग के नए समझौते हो सकते हैं.