16 जुड़वां, 7 जोड़ी तीन बच्चे और 4 जोड़ी चार बच्चे, इस महिला ने 69 बच्चों को दिया है जन्म
आज के दौर में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके 2 बच्चे हों. क्योंकि इस दौर में ज्यादा बच्चों का पालन पोषण करना काफी मुश्किल है.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे, जिसने 69 बच्चों को जन्म दिया है.
इस महिला ने 16 जुड़वां, 7 जोड़ी तीन बच्चों और 4 जोड़ी चार बच्चों को जन्म दिया है और इसके पास सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये महिला रूस के इलाके की रहने वाली थी. इसके पति का नाम फेओडोर वासिलीव बताया गया है.
ये महिला 1725 से 1765 के बीच 27 बार प्रेग्नेंट हुई और उसने 16 जुड़वां, 7 जोड़ी तीन बच्चों और 4 जोड़ी चार बच्चों को जन्म दिया.
बता दें कि फेओडोर वासिलीव ने दो शादियां की थी. फेओडोर की दूसरी पत्नी 8 बार प्रेग्नेंट हुई और उसने 18 बच्चों को जन्म दिया.
ऐसे में कुल मिलाकर वासिलीव के 87 बच्चे थे. हालांकि, उसमें से 84 जिंदा रहे और 7 बच्चों की मौत हो गई.
वासिलीव की दोनों पत्नियों के नाम के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन बताया जाता है कि वासिलीव की पहली पत्नी 76 साल तक जिंदा रही.