'गोपी बहू' जिया मानेक ने रचाई शादी, जानें कौन हैं उनके पति Varun Jain

टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू बनकर सबसे दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस जिया मानेक शादी के बंधन में बंध गई हैं.

जिया मानेक ने टीवी एक्टर वरुण जैन से शादी की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है.

बता दें कि वरुण जैन एक मशहूर टीवी एक्टर हैं. उन्होंने शो "दीया और बाती हम" में मोहित का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी.

इसके अलावा वो हिट शो "तेरा मेरा साथ रहे" में भी नज़र आए थे.

जिया मानेक ने इंस्टाग्राम पर वरुण के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर कैप्शन में अपनी खुशी जाहिर की है.

जिया मानेक ने लिखा, "ईश्वर और गुरुओं की कृपा और ढेर सारे प्यार के साथ, हम इस हमेशा के लिए एक हो गए हैं - हाथ में हाथ डाले, दिल से दिल मिलाते हुए.

हम दो दोस्त थे, आज हम पति-पत्नी हैं. हम अपने सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं जिन्होंने इस दिन को इतना खास बनाया.

मिस्टर एंड मिसेज जिया और वरुण के रूप में हँसी, रोमांच, यादों और साथ से भरी ज़िंदगी के लिए शुभकामनाएँ."

अपनी शादी में जिया गोल्डन साड़ी में दिख रही हैं. वहीं उनके पति भी गोल्डन आउटफिट में नजर आ रहे हैं. दोनों इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.