इस देश की ब्रांड एंबेसडर बनीं Sara Tendulkar, जानें क्या होगी जिम्मेदारी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया में टूरिज्म को बढ़ाने का जिम्मा सौंपा गया है.

सारा ऑस्ट्रेलिया टूरिज्म को बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बनी हैं. ये कैंपेन भारत के अलावा कई बड़े देशों में भी होगा.

ये अभियान भारत समेत अमेरिका, यूके, चीन, जापान आदि बड़े देशों में होगा. हर देश से एक मशहूर चेहरे को इसका हिस्सा बनाया गया है.

ताकि उनके देश के लोग ऑस्ट्रेलिया घूमने आएं, जिससे ऑस्ट्रेलिया का टूरिज्म बढ़ेगा.

इस अभियान में कुल 13 करोड़ डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 1137 करोड़) का खर्च आएगा.

इस अभियान की शुरुआत 7 अगस्त से सबसे पहले चीन में शुरू होगी. फिस इस साल के अंत में बाकी देशों में इसे शुरू किया जाएगा.

टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया की प्रबंध निदेशक फिलिपा हैरिसन ने कहा, "हमारे नए अभियान में रूबी के साथ 5 अलग-अलग क्षेत्रों की जानी-मानी प्रतिभाएं शामिल होंगी.

जो ऑस्ट्रेलिया में बिताए गए अपने अनुभवों को लोगों के साथ साझा करेंगी."

इस कैंपेन में अमेरिका में ऑस्ट्रेलियाई वन्यजीव संरक्षणवादी रॉबर्ट इरविन, ब्रिटेन में खाद्य लेखिका और टीवी कुक निगेला लॉसन.

इस कैंपेन में अमेरिका में ऑस्ट्रेलियाई वन्यजीव संरक्षणवादी रॉबर्ट इरविन, ब्रिटेन में खाद्य लेखिका और टीवी कुक निगेला लॉसन.