कौन हैं अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली दुल्हनियां Saaniya Chandok, जानिए

क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सगाई कर ली है.

अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक से सगाई की है. ऐसे में हर कोई ये जानने को बेताब है कि आखिर सानिया कौन हैं. आइए जानते हैं...

अर्जुन और सानिया ने 12 अगस्त को सगाई की है. सानिया घई परिवार की हैं, जो मुंबई का एक बड़ा कारोबारी परिवार है.

वो रवि घई की पोती हैं. बता दें कि रवि घई इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं.   

वहीं, सानिया मुंबई स्थित मिस्टर पॉज़ पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में निदेशक हैं.

इंस्टाग्राम पर सानिया के 804 फॉलोअर्स हैं और उनका अकाउंट प्राइवेट है.  

सानिया और अर्जुन बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने कैथेड्रल एंड जॉन कैनन स्कूल से पढ़ाई की है.

सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है.

अर्जुन तेंदुलकर की बात करें, तो वो अभी 25 साल के हैं. वो गेंदबाज हैं.