गुरुवार को ऐसे करें साईं बाबा की पूजा, पूरी होगी मनोकामना
गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा की जाती है. साईं बाबा के दरबार में हर जाति धर्म के लोग जाते हैं.
जो भक्त सच्चे मन से गुरुवार का व्रत रखकर विधि विधान से पूजा करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है.
साईं बाबा का व्रत किसी भी गुरुवार के दिन शुरू किया जा सकता है.
गुरुवार के दिन प्रात: काल स्नानादि के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करे और साईं बाबा के समक्ष व्रत का संकल्प लें.
पूजा स्थान पर एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं. उस पर साईं बाबा की तस्वीर स्थापित करें.
बाबा को रोली, चावल और पीले फूल चढ़ाएं. घी का दीपक जलाकर पूजा प्रारंभ करें.
साईं बाबा को को पीलें रंग की मिठाई जैसे बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.
साईं बाबा की विधि विधान से पूजा कर प्रसाद सभी लोगों में बांट दें.
साईं बाबा को खिचड़ी का भोग अति प्रिय है. इसलिए खिचड़ी का भोग लगाकर गरीबों में बांट दें.
गुरुवार के दिन गरीबों को अन्न, वस्त्र का दान करना बहुत लाभदायक होता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.