सकट चौथ पर जरूर करें ये उपाय, विघ्नहर्ता दूर करेंगे सभी कष्ट

माघ माह की कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ के नाम से जाना जाता है. 

कई जगहों पर इसे संकष्‍टी चतुर्थी वक्रतुंडी चतुर्थी, तिलकुट चौथ भी कहते हैं. 

इस साल सकट चौथ का व्रत 06 जनवरी दिन मंगलवार को रखा जाएगा. भगवान गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय हैं. 

भगवान गणेश को संकटहर्ता, विघ्नहर्ता भी कहते हैं. मान्‍यता है कि भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा-अराधना करने से सभी संकट दूर होते हैं.

संकट चौथ के दिन कुछ उपाय करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि सकट चौथ के दिन क्या उपाय करना चाहिए...

इस दिन आप भगवान गणेश के सामने इलायची और सुपारी रखें और इसकी पूजा करें. इससे आपके जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी.

सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा में तिल, तिलकुट या सफेद दूर्वा जरूरी रूप से चढ़ाएं.

संतान की दीर्घायु के लिए सकट चौथ के दिन चंद्रोदय के समय जल में दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए.

सकट चौथ के दिन चंद्रोदय से कुछ समय पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा कर 108 बार गणेश बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे जीवन में आने वाले सभी संकट समाप्त हो जाएंगे.