उस फैसले पर पछतावा... कभी  IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan

हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान मुंबई में वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) के सीज़न 3 के उद्घाटन समारोह में नजर आए.

इस दौरान सलमान खान अपने छोटे भाई सोहेल खान को सपोर्ट करने पहुंचे थे. दरअसल, सोहल खान नई टीम खान टाइगर्स के मालिक हैं.

ये लीग 12 से 16 अगस्त तक मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में आयोजित होगी.

इवेंट के दौरान सलमान खान से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक टीम खरीदने के बारे में सोचा था?

इस पर सलमान खान ने चौंकाने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा, "अब हम IPL के लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं... हमें बहुत समय पहले एक टीम का ऑफर मिला था

लेकिन हमने उसे एक्सेप्ट नहीं किया, और ऐसा भी नहीं है कि हमें उस फैसले पर पछतावा है. हम ISPL से बहुत खुश हैं.

यह हमारा स्टाइल है, टेनिस बॉल क्रिकेट... गली क्रिकेट... बड़ी लीग वास्तव में हमारे लिए नहीं हैं, हमारे लिए यहीं बेहतर है."

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म सिकंदर में नजर आए थे.

वहीं, सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे.