अंतरिक्ष में दशकों तक घूमती रहती हैं सैटेलाइट्स, फिर इनमें क्यों नहीं लगती जंग?

पृथ्वी पर कुछ महीनो के लिए भी बाहर रखी गई धातु जंग लगने लगती है.

क्‍या आपने कभी सोचा है कि दशकों तक सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में घूमती रहतीं है, लेकिन उसमें जंग क्‍यो नहीं लगता है.

दरअसल, लोहे में जंग तब लगता है जब लोहा नमी की मौजूदगी में ऑक्सीजन के साथ रिएक्ट कर के आयरन ऑक्साइड बनाता है.

हालांकि अंतरिक्ष में न ही ऑक्सीजन नहीं होती और न ही नमी और इन दोनों के बिना रासायनिक प्रक्रिया संभव नहीं है.

वहीं, सैटेलाइट को बनाते समय जंग लगने वाली धातुओं से बचा जाता है और अल्युमिनियम तथा उसके मिश्रधातु का इस्तेमाल किया जाता है.

इन सबके अलावा सैटेलाइट्स पर कुछ खास सुरक्षा वाली परतें भी चढ़ाई जाती हैं, जिससे  रेडिएशन से होने वाले नुकसान को रोका जाता है.

हर सैटेलाइट को ऐसे डिजाइन किया जाता है. जिससे सैटेलाइट के अंदर की चीजें हवा, नमी, धूल के संपर्क में नहीं आती.

दरअसल, छोटी सी भी लीक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को नष्ट कर सकती है, इस वजह से इसकी सीलिंग काफी सटीकता से की जाती है.