Sawan 2024: जानिए किस दिन शुरु हो रहा सावन, इस दिन रखा जाएगा शिवरात्रि व्रत
Sawan Somwar Date 2024: सनातन हिंदु धर्म में सभी माह का अलग महत्व बताया गया है, जो किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. ऐसे ही सावन का महीना भगवान शिव की पूजा-अर्चना उपासना का महीना है.
इस माह में भोलेनाथ कृपा बरसाने के लिए तैयार रहते हैं. सच्चे मन से भगवान शिव की उपासना शुभ फल देती है. इसलिए सावन में सोमवार और मंगलवार का दिन बहुत खास माना गया है.
सावन सोमवार को भगवान शिव की आराधना की जाती है. वहीं, इस माह में मंगलवार का दिन मां पार्वती को समर्पित है. सावन के मंगलवार को मां गौरी का व्रत रखा जाता है.
बता दें कि हर आषाढ़ की पूर्णिमा तिथि के बाद सावन का महीना लग जाता है. इस पूरे माह भगवान शिव को मात्र एक लोटा जल अर्पित करने से भी महादेव की असीम कृपा प्राप्त होती है.
आइए आपको बता दें कि इस साल 2024 में सावन का महीना कब से शुरू होने जा रहा है. जानें इस बार सावन के कितने सोमवार पड़ेंगे.
तिथि का समापन 22 जुलाई दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार सावन के महीने की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है.
खास बात है कि सावन में सोमवार का अलग ही महत्व है. बता दें कि इस बार सावन माह का समापन 19 अगस्त को होगा.
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार सावन माह 22 जुलाई को शुरू होकर 19 अगस्त को खत्म होने जा रहा है. इस सावन माह में 5 सोमवार के व्रत होंगे. जानिए व्रत की तारीख.
1. पहला सावन सोमवार व्रत: 22 जुलाई 2024
2. दूसरा सावन सोमवार व्रत: 29 जुलाई 2024
3. तीसरा सावन सोमवार व्रत: 5 अगस्त 2024
4. चौथा सावन सोमवार व्रत: 12 अगस्त 2024
5. पांचवा सावन सोमवार व्रत: 19 अगस्त 2024
शास्त्रों में सावन में पड़ने वाली शिवरात्रि का भी खास महत्व बताया गया है. सावन की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाई जाती है.
वैदिक शास्त्रों के अनुसार इस बार शिवरात्रि 2 अगस्त दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर शुरू हो रही है. 3 अगस्त दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर इसका समापन होगा. बता दें कि भगवान शिव का पूजन शविरात्रि के दिन निशित काल में किया जाता है.
इस बार शिवरात्रि आगामी 2 अगस्त के दिन मनाई जाएगी. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 12:06 AM से लेकर 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)