भारत के अलावा इन देशों में भी पूजे जाते हैं शिव जी, पाक का नाम भी है शामिल
11 जुलाई से भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना शुरू होने वाला है. हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है.
सावन माह में भगवान शिव की विधिवत पूजा की जाती है. देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतार लगती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के अलावा विदेशों में भी भगवान शिव की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं उन देशों के नाम...
नेपाल में शिव जी का प्रसिद्ध मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर है. यहां सावन माह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग पशुपतिनाथ का दर्शन करते हैं, वो कभी पशु योनि में जन्म नहीं लेते.
श्रीलंका में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर मुन्नेश्रवरम है. ये मंदिर रामायण काल के वक्त का बताया जाता है. मान्यता है कि रावण का वध करने के बाद भगवान राम ने इसी मंदिर में शिव जी की पूजा की थी.
मलेशिया में भी भगवान शिव का मंदिर है, जिसका नाम अरुल्मिगु श्रीराजा कलिअम्मन है. ये मंदिर कांच का बना है. इसकी दीवारों पर करीब 3,00,000 रुद्राक्ष जड़े हैं.
इंडोनेशिया में शिव जी का मंदिर है, जिसका नाम प्राम्बन्न है. सावन में यहां की छटा देखने लायक होती है.
ऑस्ट्रेलिया में शिव जी का मुक्ति गुप्तेश्वर मंदिर है. ये मंदिर दुनियाभर में मशहूर है.
पाकिस्तान में भी भगवान शिव का एक मंदिर है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कटास राज मंदिर भोलेनाथ को समर्पित है.
2013 में साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग में भगवान शिव की अर्धनारीश्वर की प्रतिमा स्थापित की गई थी. ये प्रतिमा 90 टन स्टील से बनी है.