सावन में अपने हाथों पर रचाएं ये मेहंदी डिजाइन, शिव-शक्ति का मिलेगा आशीर्वाद

आज 11 जुलाई से भगवान शिव को समर्पित सावन महीने की शुरुआत हो गई है.

आज से शुरू हुए सावन के महीने का समापन 9 अगस्त को होगा.

सावन के महीने में मेहंदी लगाने का काफी रिवाज है.

ऐसे में आज हम आपको मेहंदी के कुछ ऐसे डिजाइन लाएं हैं, जिन्हें आप अपने हाथों में लगा कर उनकी सुंदरता को और बढ़ा सकती हैं...

अगर आप सावन के पावन महीने में मेहंदी रचा रही हैं, तो आपने हाथों पर महादेव और माता पार्वती की तस्वीर जरूर बनवाएं.

आपको बता दें कि सावन के महीने में भक्‍त शिवलिंग पर जल चढ़ाते है. अगर आप चाहें तो अपनी मेहंदी में शिवलिंग की तस्वीर बना सकती हैं.

अगर आप अपने हाथ में शिवलिंग पर जल चढ़ाती हुई महिला की तस्वीर बनाएंगी, तो ये मेहंदी देखने में काफी प्यारी लगेगी. इसे अपनी हथेली के बीच में बनाएं और आस-पास हाथ भर लें.

आप अपने हाथों में शिवालय की तस्वीर बना सकती हैं. आपको इसके लिए बस हाथ के बीच में शिवलिंग बनानी है और उसके आस-पास घंटियां जरूर बनाएं.

इसके अलावा आप सावन में अपने हाथ पर त्रिशूल, डमरू, ओम का डिजाइन भी बनवा सकती हैं.