इस सर्दी मुनस्यारी हिल स्टेशन घुमने का बनाए प्‍लान, कश्मीर जैसी खुबसूरती का उठा सकेंगे लुत्‍फ

सर्दियों की छुट्टियों में यदि आप भी दोस्‍तों और परिवार के साथ घूमने का प्‍लान बना रहे है, तो मुनस्यारी हिल स्टेशन आपके लिए बेस्‍ट ऑप्शन हो सकता है.

दरअसल, उत्तराखंड के मुनस्यारी हिल स्टेशन की तुलना कश्मीर से की जाती है. यह हिल स्टेशन 2298 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

यहां से पंचाचूली चोटियों का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है. साथ ही यहां आप कम कठिन वाले रास्तों पर ट्रैकिंग और बर्फबारी का भी लूत्‍फ उठा सकते है.

प्रकृति प्रेमियों के लिए तो यह हिल स्टेशन काफी अच्‍छा होता है, ऐसे में चलिए जानते है इस स्‍टेशन की खासियत के बारे में....

मदकोट: यह गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता और गर्म झरनों के लिए भी जाना जाता है, जो फोटोग्राफी का शौकीन लोगों के लिए बेहतरीन जगह है.

बिर्थी झरना मुनस्यारी से सिर्फ 35 किमी दूर है.यह झरना समुद्र तल से 400 मीटर की ऊंचाई पर है और यहां कालामुनि दर्रे से भी पहुंचा जा सकता है.

धारचूला: यह काली नदी के तट पर स्थित है. जो वनस्पतियों के अलावा, अपनी मजबूत ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए भी जाना जाता है.

नारायण आश्रम - 2,734 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह आश्रम इस क्षेत्र का एक फेमस आध्यात्मिक और सामाजिक-आर्थिक केंद्र है.

मिलम ग्लेशियर: यह मुनस्यारी से 53.5 किमी दूर है और मिलम ग्लेशियर तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता गोरी गंगा नदी के किनारे ट्रैकिंग है.

मिलम ग्लेशियर के रास्ते में, बुगदियार से रिलकोट एक घना जंगल वाला क्षेत्र है जहां से भूमि गोरी गंगा घाटी की ओर खुलती है.