वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना से मिलेगा सम्मान, होगी लोन की भी सुविधा

Cent Garima Term Deposit Scheme: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करना चाहते हैं, तो सेंट्रल बैंक के पास आपके लिए एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट योजना है. 

योजना के तहत आपको केवल 777 दिन तक रकम जमा करनी होगी. इसके बाद आपको 7.55 फीसदी का गारंटीड रिटर्न मिलना शुरू होगा. 

इस टर्म डिपॉजिट स्कीम का नाम 'सेंट गरिमा टर्म डिपॉजिट स्कीम' है. आइए बताते हैं योजना से जुड़ी खास बातें.

ये डिपॉजिट स्कीम में किसी भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. इस योजना का लाभ NRI भी उठा सकते हैं. 

इस बात का ध्यान रखें कि जमा के लिए 777 दिन की अवधि न तो कम हो सकती है और न ही बढ़ सकती है. 

इस योजना का मुख्य आकर्षण 7.55 फीसदी की दर से मिलने वाला ब्याज है. ये ब्याज दूसरे बैंकों की एफडी पर मिलने वाले ब्याज से कहीं ज्यादा अच्छा है.

सेंट गरिमा फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को कई अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं की तरह 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज का लाभ मिलता है. वहीं, इस योजना में 8 फीसदी से अधिक की ब्याज मिलेगा.

अगर आप योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो कम से कम 10,000 और अधिकतम 10,00,00,000 रुपये का निवेश सकते हैं. मैच्योरिटी से पहले रकम निकालने पर 1 फीसदी जुर्माना देना होगा.

सेंट्रल बैंक की सेंट गरिमा फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर आपको लोन भी मिलता है. आप जमा राशि का 90 फीसदी लोन के रूप में ले सकते हैं. 

आपको बता दें कि सेंट गरिमा फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर ली गई ऋण राशि पर ब्याज दर लागू फ्लोटिंग ब्याज दरों से 1.00 प्रतिशत अधिक होगी.

MIDR, QIDR, FDR के मामलों में, ब्याज ऋण खाते में जमा होगा. कुल जमा पर लोन लेने पर आपको समय से पहले निकासी की सुविधा नहीं होगी. इस योजना में नॉमिनेशन की सुविधा भी है.

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन या नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं.

इसके लिए आप बैंक शाखा में जाकर ऑफलाइन खाता खुलवा सकते हैं. इस दौरान लगने वाले सभी जरूरी दस्तावेज आपको जमा करना होगा.

इसके अलावा योजना से जुड़े मौजूदा नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें, ताकि आपको आगे कोई समस्या न हो.