मेहनती, डींगें हांकने में आगे, जानें कैसे होते हैं सितंबर में जन्मे लोग   

ज्‍योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की कुंडली से उसके भविष्य और उसकी पर्सनालिटी के बारे में बताया जा सकता है.

इसी तरह हर महीने में जन्मे लोगों के बारे में भी पता किया जा सकता है. एक ही महीने में पैदा हुए लोगों में बहुत सी चीजें कॉमन होती हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं कि सितंबर में जन्‍मे लोग कैसे होते हैं और उनकी क्या खासियत होती है...

(23 अगस्त - 22 सितंबर) 22 सितंबर से पहले जन्मे लोग कन्या राशि के होते हैं, वहीं (23 सितंबर - 22 अक्टूबर) 22 सितंबर या उसके बाद जन्मे लोगों की राशि तुला होती है.

सितंबर महीने में जन्मे लोग काफी मेहनती और पॉजिटिव होते हैं. उनके भीतर एनर्जी भरपूर रहती है. ये जो ठान लेते हैं, उसे करके दिखाते हैं.

ये किसी भी सफलता को पाने के लिए शॉर्टकट रास्ता नहीं अपनाते हैं. ये लोग कोई भी फैसला सोच-समझकर लेते हैं. उनकी हर बात में लॉजिक होता है.

सितंबर में जन्‍मे लोगों की कमी ये होती है कि वो दूसरों को हमेशा अपने से कमतर आंकते हैं. वो हर जगह खुद को विशेष समझते हैं.

सितंबर में जन्‍मे लोग डींगें हांकने में काफी आगे होते हैं, जिसके कारण लोग इनसे दूरी बना लेते हैं. 

सितंबर में जन्‍मे लोगों की लव लाइफ अच्छी होती है. हालांकि, इनकी कुछ आदतें ऐसी होती हैं कि इनका पार्टनर इनसे कई बार इरिटेट हो जाता है.