बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं Shah Rukh Khan, जानिए किंग खान की नेटवर्थ
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. किंग खान ने अपनी मेहनत के दम पर दुनियाभर में पहचान बनाई है.
शाहरुख खान बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि एक्टर की कुल नेटवर्थ कितनी है...
हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में बाजीगर किंग खान को बिलेनियर डिक्लेयर किया था.
वो 1.2 बिलियन डॉलर यानी 12490 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं.
1 अक्टूबर को जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, एक्टर के पास 1.2 बिलियन यानी 12 हजार 490 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है.
शाहरुख फिल्मों के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस, ब्रांड एंडोर्समेंट और कमर्शियल इनवेस्टमेंट से कमाई करते हैं.
किंग खान ने 2002 में अपनी पत्नी गौरी खान के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस स्थापित किया था जिसकी अनुमानित कीमत 500 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
शाहरुख मुंबई में 200 करोड़ रुपये के बंगले मन्नत के मालिक हैं. इसके अलावा दिल्ली में भी उनके पास करोड़ों रुपये का बंगला है. उनके पास लंदन और दुबई में भी प्रॉपर्टी हैं.
शाहरुख के पास एक गल्फस्ट्रीम G550 प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी कारे भी हैं.