कैसा होता है नवरात्रि में जन्म लेने वाले बच्चों का भाग्य, यहां जानिए
इस साल 22 सितंबर यानी आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है.
नवरात्रि के नौ दिन मां दूर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है.
नवरात्रि की अवधि ऐसा समय होता है जब लोग सात्विकता से जीवन व्यतीत करते हैं, और इसी के चलते वातावरण में भी शुद्धता बनी रहती है.
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में जन्म लेने वाले लोग भी खास स्वभाव के होते हैं.
आइए जानते हैं इन बच्चों में क्या खूबियां होती हैं...
मान्यता है कि नवरात्रि में जन्म लेने वाले लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. इनपर हमेशा माता रानी की कृपा बनी रहती है. ये लोग सकारात्मक स्वभाव के होते हैं.
जिनका जन्म नवरात्रि में होता है उनकी बुद्धि तेज होती है. ऐसे लोग किसी भी चीज को बहुत जल्द सीखते हैं. अपने बौद्धिक कौशल के वजह से किसी भी परिस्थिति में विचलित नहीं होते हैं.
नवरात्रि में जन्में लोग भाग्य के भी धनी होते हैं. हालांकि इसका ये मतलब कतई नहीं कि इनको मेहनत नहीं करनी पड़ती. ऐसे लोगों का भाग्योदय अचानक से हो सकता है.
नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना की जाती है. ऐसे में अगर किसी के घर कन्या का जन्म होता है तो उसके आगमन से घर में सुख-समृद्धि आती है.