हाथी पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा, जानिए इसके शुभ-अशुभ संकेत
हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस साल नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर दिन सोमवार से हो रही है.
हर साल नवरात्रि में मां दुर्गा किसी ना किसी वाहन से आती हैं और फिर नवरात्रि समाप्त होने के बाद किसी वाहन से वापस जाती हैं.
मां दुर्गा के वाहन से पृथ्वी पर होने वाली शुभ अशुभ घटनाओं के बारे में पता लगाया जाता है.
आइए जानते हैं इस बार किस वाहन से होगा मां दुर्गा का आगमन और किस वाहन से होगा प्रस्थान और इसका पृथ्वी लोक पर क्या असर पड़ेगा.
इस साल नवरात्रि की शुरुआत सोमवार के दिन से हो रही है. इसलिए धरती पर मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा.
वहीं, नवरात्रि का समापन भी बुधवार को होगा. ऐसे में माता रानी नाव पर प्रस्थान करेंगी.
आइए आपको बताते हैं कि मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होना किस बात का संकेत देता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हाथी पर मां दुर्गा का आना बेहद ही शुभ संकेत होता है. हाथी को सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक माना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि जिस साल माता रानी हाथी पर आती हैं, उस साल देश में अच्छी बारिश होती है और फसलों की अच्छी पैदावार रहती है.