डांडिया नाइट में बिखेरना है जलवा, ऐसे करें खुद को स्‍टाइल

22 सितंबर से नौ दिनों का त्‍योहार शारदीय नवरात्रि का आगाज होने वाला है. यह त्‍योहार देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. 

शारदीय नवरात्रि के दौरान मां जगदम्‍बे के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है. जगह-जगह पंडाल लगाए जाते हैं. इन नौ दिनों में दूर्गापूजा, रामलीला, गरबा और डांडिया नाइट का आयोजन किया जाता है.

गरबा और डांडिया नाइट में हर कोई खूबसूरत आउटफिट पहनकर गरबा और डांडिया करते नजर आता है.

ऐसे में अगर आप भी गरबा या डांडिया नाइट में शामिल होने जा रही हैं और सबसे अलग लुक पाना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है.

गरबा या डांडिया नाइट में महिलाएं साड़ी, लहंगा से लेकर कई तरह की आउटफिट्स कैरी करती हैं, लेकिन गुजराती या राजस्थानी पैटर्न का लहंगा चुनरी कैरी करना बेस्‍ट हो सकता है. 

डांडिया और गरबा नाइट में अगर आप कंफर्टेबल लहंगे कैरी करना चाहती हैं, तो लंबे लहंगे को छोड़कर एंकल लेंथ लहंगे या स्कर्ट पहनें. डांडिया नाइट में यह बेहद खूबसूरत लगते हैं.

बात करें ज्‍वेलरी की तो राजस्थानी और गुजराती आउटफिट्स के साथ सिल्वर कलर की ऑक्सिडाइज ज्वेलरी काफी खूबसूरत लगती है. इसमें आप हाथों में बड़े-बड़े कड़े, कमरबंद कैरी कर सकती है. 

डांडिया नाइट के लिए लेयर वाली माथा पट्टी बेस्‍ट हो सकता है. इन दिनों माथे पर खूबसूरत सी माथा पट्टी और शीश पट्टी का काफी ट्रेंड चल रहा है.

गरबा और डांडिया नाइट के लिए चूड़ियों पर भी विशेष ध्‍यान दें. आजकल बाजार में कई तरह के बैंगल्स मिल रहे हैं. इसमें गोटे और रेशमी धागा का काम किया होता है.