शार्क टैंक 3 के जजेस की पढ़ाई जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें

देशभर में बिजनेस रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया को बहुत पसंद किया जा रहा है. इस शो के कॉन्सेप्ट के साथ-साथ इसके जजेस भी काफी पॉपुलर हो चुके हैं. आज हम आपको इन जजेस की एजुकेशन के बारे में बताने वाले हैं.

दीपिंदर गोयल जोमैटो के संस्थापक और सीईओ हैं. इन्होंने आईआईटी दिल्ली से अपनी ग्रेजुएशन की है.

ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल हैं. इन्होंने अपनी स्कूलिंग कोटा राजस्थान से की है. साथ ही उन्होंने दिल्ली से आगे की पढ़ाई की है.

नमिता थापर Emcure Pharma की एग्जीक्यूटि डायरेक्टर हैं. इन्होंने ICAI से चार्टर्ड अकाउंटिंग की डिग्री ली है. इसके अलावा उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी से  MBA भी किया है.

अमन गुप्ता BOAT के को-फाउंडर और मार्केटिंग डायरेक्टर हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BBA की डिग्री ली है. इसके अलावा उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया है.

गज़ल मामाअर्थ की को-फाउंडर हैं. इन्होंने न्यूयॉर्क अकेडमी ऑफ आर्ट्स से मॉर्डन और डिज़ाइन-अप्लाइट आर्ट के कोर्सेस भी किए हैं.

पीयूष बंसल लेंसकार्ट के CEO हैं. इन्होंने McGill University कनाडा से पढ़ाई की. इसके अलावा उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन के साL एंटरप्रेन्योरशिप की डिग्री ली है.

राधिका गुप्ता एडलवाइस म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ है. उन्होंने बीएससी किया है.

विनीता सिंह शुगर की को-फाउंडर हैं. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई के बाद  IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली. फिर उन्होंने IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में मास्टर्स किया.

अशनीर ग्रोवर भारत पे के को-फाउंडर और एमडी हैं. इन्होंने IIT दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में B-Tech की डिग्री हासिल की है. उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA भी किया है.