नटखट, नंदलाल हमेशा आपको खुश रखें, बॉलीवुड सितारों ने दी जन्माष्टमी की बधाई
आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. घरों से लेकर मंदिरों और बाजारों तक बाल गोपाल के जन्म की रौनक है.
वहीं, फिल्मी गलियारों में भी जन्माष्टमी के पावन पर्व की धूम देखने को मिल रही है. बॉलीवुड के कई सितारे इस खास मौके पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर लड्डू गोपाल की तस्वीर शेयर कर लिखा, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं…भगवान कृष्ण आपके जीवन को खुशियों और सुख, समृद्धि से भर दें.
बॉलीवुड की स्त्री श्रद्धा कपूर ने भी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी बजाते हुए तस्वीर शेयर की है.
एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी फैंस को जन्माष्टमी की बधाई दी है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर श्रीकृष्ण की मुरली बजाते हुए फोटो शेयर की है.
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने भी बाल गोपाल की तस्वीर शेयर कर लिखा, द जन्माष्टमी, इस मौके पर प्यार और आशा के साथ त्योहार मनाते हैं.
माधुरी दीक्षित ने भी फैंस को जन्माष्टमी की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने लिखा, नटखट, नंदलाल हमेशा आपको खुश रखें…जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.
सनी देओल ने फैंस को इस खास उत्सव की बधाई दी है. उन्होंने मटकी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है.
जन्माष्टमी के मौके पर वरुण धवन ने भी लड्डू गोपाल की तस्वीर शेयर की है और हैप्पी जन्माष्टमी लिखा है.