हाथ की रेखाओं में बदलाव, परछाई गायब, मृत्यु के हैं ये 6 संकेत

गरुण पुराण में हमारे जन्म से लेकर मरण तक के बारे में बताया गया है. इसमें आत्मा की अंतिम यात्रा तक का भी वर्णन किया गया है.

गरुण पुराण के अनुसार, व्यक्ति की मृत्यु से पहले उसे कुछ संकेत मिलते हैं. जिससे उसे मरने का आभास हो जाता है. 

आइए जानते हैं कि मृत्यु से पहले कौन से संकेत मिलते हैं...

गरुण पुराण में बताया गया है कि जब किसी इंसान को उसे अपनी परछाई दिखना बंद हो जाती है, तो इसका मतलब है कि उसे मृत्यु के संकेत मिल रहे. 

गरुण पुराण में बताया गया है कि जब किसी इंसान को उसके पूर्वज नजर आने लगें, तो ये संकेत है कि व्यक्ति की मृत्यु होने वाली है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, जब व्यक्ति को यमदूत दिखाई देने लगते हैं, तो ये संकेत है कि उसकी मृत्यु करीब है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, जब व्यक्ति को अपने अच्छे और बुरे कर्मों की झलक दिखने लगे तो ये उसकी मृत्यु निकट होने का संकेत माना जाता है.

हाथों की रेखाओं में बदलाव भी एक महत्वपूर्ण संकेत माना गया है. जब व्यक्ति की हथेली की रेखाएं फीकी पड़ने लगती हैं या दिखाई देना बंद हो जाती हैं, जो अंत समय की ओर इशारा करती हैं.

मृत्यु के कुछ समय पहले एक और रहस्यमयी अनुभव होता है, जिसमें व्यक्ति को एक अजीब सा द्वार या मार्ग दिखाई देता है. गरुड़ पुराण में इसे भी अंत समय आने का संकेत बताया गया है.