नया सिम खरीदने पर लग सकता है 3 साल का बैन! जानिए सरकार ने क्यों उठाया सख्त कदम
आज कल स्कैमर्स फर्जी नंबरों से स्कैम करने की कोशिश करते हैं. इस फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है.
ऐसे लोगों की लिस्ट बन रही है. इसके बाद वह नया सिम नहीं ले पाएंगे. उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.
मामले में दूरसंचार विभाग ने नए सिम कार्ड के सख्त नियमों को लागू करना शुरू कर दिया है.
हाल ही में ट्राई ने स्कैम कॉल्स और एसएमएस की समस्या को लेकर अभियान शुरू किया है. इसके तहत हजारों नंबर डिएक्टिवेट किए गए हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक दूसरे के नाम पर सिम खरीदने या धोखाधड़ी वाले मैसेज भेजने वालों की अब खैर नहीं है. इन्हें साइबर सुरक्षा के लिए खतरा माना जाएगा.
ऐसे लोगों को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है. यह बैन 3 साल तक का हो सकता है. ब्लैकलिस्ट लोगों का सिम ब्लॉक कर दिए जाएगा.
साथ ही इन्हें 6 महीने से 3 साल तक कोई नया कनेक्शन लेने से बैन कर दिया जाएगा. नए नियम के तहत किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर सिम लेना अपराध माना जाएगा.
सरकार साइबर सुरक्षा नियमों के तहत ऐसे लोगों का डेटाबेस बना रही है. इस ब्लैकलिस्ट लोगों की लिस्ट को टेलीकॉम कंपनियों के साथ शेयर किया जाएगा.
(अस्वीकरण: यहां दी गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)