जेड रोलर के इस्तेमाल से स्किन को मिलते हैं जबरदस्त फायदे, यहां जानिए
महिलाएं अपनी स्किन को चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं.
आजकल स्किनकेयर रूटीन में जेड रोलर का चलन तेजी से बढ़ रहा है. क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल करने से स्किन को कितने फायदे मिलते हैं...
जेड रोलर एक चमकदार और ठंडा पत्थर है. इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन से छुटकारा मिलता है.
रोजाना जेड रोलर का इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. इसके साथ ही डार्क सर्कल से भी छुटकारा मिलता है.
जेड रोलर डेड स्किन से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है. अगर आप अपने चेहरे की झुर्रियों को कम करना चाहते हैं, तो आप जेड रोलर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जेड रोलर स्किन पर होने वाले रैशेज से छुटकारा दिलाता है. अगर आपको कोई स्किन एलर्जी है, तो आप जेड रोलर की मदद से उसे कम कर सकते हैं.
आप सप्ताह में 2 से 3 बार जेड रोलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे स्किन चमकदार और मुलायाम होती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)