Skin Care Tips: इस चीज की कमी से ढीली हो जाती है त्वचा, ये 5 चीजें हैं रामबाण
ढीली त्वचा बढ़ती उम्र के संकेत देती है. कई बार कम उम्र में लोग उम्र दराज नजर आने लगते हैं, जो कम कोलेजन की समस्या का इशारा करते हैं.
ये ऐसा बॉडी प्रोटीन है, जो टिश्यू से टिश्यू को जोड़कर स्किन, बोन, मसल्स, टेंडन्स, कार्टिलेज को स्ट्रक्चर देता है. ऐसे में जब स्किन में इसका लेवल कम होने लगता है तो झुर्रियां आने लगती है.
कोलेजन में कमी का कारण क्या है? ढलती उम्र के अलावा, तीन मुख्य चीजें जो आपके स्किन में कोलेजन के लेवल को कम करती है उसमें- सूरज की रोशनी, धूम्रपान और चीनी का सेवन शामिल है.
ऐसे में इन कारकों से दूर रहकर कोलेजन की कमी से बचा जा सकता है. साथ ही कोलेजन के लेवल को बढ़ाने के लिए ये फूड्स भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
दरअसल, विटामिन सी कोलेजन के प्रोडक्शन को सपोर्ट करता है. ऐसे में इसके लो लेवल को बूस्ट करने के लिए खट्टे फलों का सेवन बहुत ही फायदेमंद साबित होता है.
विटामिन सी और कोलेजन के प्रोडक्शन के लिए आप रोजाना अपने डाइट में संतरे, अंगूर, नींबू को शामिल कर सकते हैं.
बेरीज कोलेजन को बढ़ाने वाला एक बेहतरीन विकल्प है. स्ट्रॉबेरी वास्तव में संतरे की तुलना में अधिक विटामिन सी प्रदान करता है. इसके साथ ही रास्पबेरी, ब्लूबेरी और ब्लैकबेरी भी एक भारी खुराक प्रदान करते हैं.
पालक, केल, स्विस चार्ड और अन्य सलाद साग क्लोरोफिल से अपना रंग प्राप्त करते हैं, जो अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है.
कुछ अध्ययनों से पता चला है कि क्लोरोफिल का सेवन त्वचा में कोलेजन के लेवल को बढ़ाता है.
लहसुन में सल्फर की मात्रा अधिक होती है. यह एक ट्रेस खनिज है जो कोलेजन के टूटने को संश्लेषित करने और रोकने में मदद करता है. ये ध्यान रखें कि आप इसे कितनी मात्रा में खाते हैं.
अंडे के सफेद भाग में बड़ी मात्रा में प्रोलाइन होता है, जो कोलेजन उत्पादन के लिए आवश्यक अमीनो एसिड में से एक है.
अगर आपको स्किन की टाइटनेस चाहिए तो नियमित रूप से अंडे का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)