2007 के बाद जन्मा व्यक्ति नहीं पी सकेगा सिगरेट, यहां की सरकार ने लगाया बैन
आज के दौर में छोट बच्चों से लेकर बड़े लोग सिगरेट, तंबाकू का खूब सेवन कर रहे हैं.
सिगरेट स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है, ये जानते हुए भी हर इंसान इसका सेवन कर रहा है. जिससे उसके साथ खड़ा व्यक्ति भी प्रभावित होता है.
इसी बीच मालदीव की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. यहां की सरकार ने दुनिया का पहला जेनरेशनल स्मोकिंग प्रतिबंध लागू किया है. आइए जानते हैं इसका मतलब...
मालदीव की नई नीति के अनुसार, 1 जनवरी 2007 के बाद जन्मा हर व्यक्ति सिगरेट, तंबाकू उत्पाद या ई-सिगरेट का सेवन नहीं कर सकता है.
ये नियम स्थानीय नागरिक के साथ-साथ घूमने आए पर्यटकों पर भी लागू होता है. दुकानदारों को बिक्री से पहले खरीददार की उम्र जांचना अनिवार्य है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्झू के आदेश पर यह कानून 1 नवंबर से लागू हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य है जनस्वास्थ्य की सुरक्षा और एक तंबाकू-मुक्त पीढ़ी तैयार करना है.
वहीं, इस नियम का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना का प्रावधान है. किसी नाबालिग को तंबाकू बेचने पर 50,000 रूफिया (लगभग 3,200 डॉलर) का जुर्माना लगेगा.
वहीं, ई-सिगरेट या वेपिंग करते पकड़े जाने पर 5000 रूफिया (लगभग 320 डॉलर) का जुर्माना होगा.