इस साल कब-कब लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण? जानें कहां-कहां होगा दृश्‍यमान

भारतीय परंपरा और धार्मिक मान्यताओं में ग्रहण को एक संवेदनशील समय माना जाता है.

इस दौरान सूतक काल, पूजा-पाठ और खान-पान को लेकर विशेष नियम माने जाते हैं.

ऐसे में चलिए जानते है इस साल कुल कितने ग्रहण लगने वाला है, और कहां कहां दृश्‍यमान होगा.

साल का आगाज़ 17 फरवरी, मंगलवार को पहले सूर्य ग्रहण के साथ होगा. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा.

ये ग्रहण पश्चिम एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में दिखेगा, वहीं, भारत में न दिखने के कारण इसका सूतक भी मान्‍य नहीं होगा.

वहीं, 12 अगस्त, बुधवार को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. यह भी एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में अदृश्‍य होगा.

वहीं, साल का पहला चंद्र ग्रहण 3 मार्च, मंगलवार के दिन पड़ रहा है. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत में दिखेगा.

यह ग्रहण 6:26 बजे से 6:46 बजे तक रहेगा, जो भारत समेत यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में दिखेगा.

इसके अलावा साल का अंतिम ग्रहण 28 अगस्त, शुक्रवार को लगेगा, जो एक आंशिक चंद्र ग्रहण होगा.

यह ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में आंशिक तौर पर देखा जा सकेगा. वहीं, यूरोप, उत्तर-दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका में दृश्‍यमान होगा.