Terrorist पर बरसा ट्रंप की सेना का कहर! अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद कराई पहली एयर स्ट्राइक

अमेरिका ने सोमालिया में ISIS के आतंकी ठिकानों पर जोरदार हवाई हमला किया.

अमेरिकी सेना के इस ऑपरेशन में कई आतंकवादी मारे गए हैं. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मामले में जानकारी दी. उन्होंने कहा ये आतंकी अमेरिका व उसके सहयोगियों के लिए खतरा थे. 

दरअसल, ये हमला तब हुआ, जब आतंकवादी गुफा में छिपे थे. अमेरिकी सेना ने उन्हें खोजकर निशाना बनाया.

इस हमले को ट्रंप प्रशासन की आक्रामक आतंकवाद विरोधी नीति के तौर पर देखा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि ये आतंकी सोमालिया में भर्ती किए गए थे. वह लगातार आतंक फैलाने की योजना बना रहे थे. 

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "आज सुबह मैंने ISIS के शीर्ष योजनाकार और अन्य आतंकवादियों पर सैन्य हमले का आदेश दिया. 

ये लोग गुफाओं में छिपे हुए थे, लेकिन हमने उनकी पनाहगाह को तबाह कर दिया. उन्हें खत्म कर दिया."

ट्रंप ने ये दावा किया कि इस हमले में किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका लंबे समय से इन आतंकी सरगना को निशाना बना रहा था. अब तक उन्हें मारने में सफलता नहीं मिली थी. 

ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा, "पिछली सरकारें इसे रोकने में नाकाम रहीं, लेकिन मैंने यह कर दिखाया"

उन्होंने कहा, "जो भी अमेरिका पर हमला करेगा, उसे हम खोज निकालेंगे और खत्म कर देंगे."