Somwar Upay: आर्द्रा नक्षत्र वाले सोमवार का आज है शुभ संयोग, माता लक्ष्मी और भोलेनाथ भर देंगे तिजोरी
Somway Upay For Money: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों काफी महत्व होता है. आज सोमवार के दिन आर्द्रा नक्षत्र महादेव को समर्पित है.
आपको बता दें कि दोनों का संबंध भगवान शिव से हैं. ज्योतिष के अनुसार आर्द्रा नक्षत्र और सौभाग्य योग के संयोग से भगवान शिव के निमित्त कुछ उपाय करने से जल्द ही शुभ फल की प्राप्ति होती है.
आइए आपको बताते हैं सोमवार और आर्द्रा नक्षत्र के संयोग में आप क्या उपाय कर सकते हैं...
आज आप अगर किसी काम से यात्रा पर जा रहे हैं, तो सफलता के लिए सोमवार के दिन आर्द्रा नक्षत्र में मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं.
इस दौरान राहु मंत्र का 21 माला जाप करें. राहु मंत्र- ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: का जाप करें. ऐसा करने से आपको काम में सफलता मिलेगी.
आप अगर किसी मानसिक उलझन में हैं और बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा, तो आज 18 मार्च सोमवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करें.
इस दौरान आप भगवान शिव से अपनी समस्या से छुटकारा पाने की प्रार्थना करें. इस उपाय को करने से आपकी मानसिक उलझन दूर हो जाएगी.
अगर व्यापार में आपको फायदा नहीं हो रहा है, तो 18 मार्च 2024 को सोमवार के दिन चांदी की गोली लें. इसे ऑफिस के कैश बॉक्स में रख दें.
अगर आप चाहें तो इस गोली को आप चांदी की चेन या धागे में डालकर गले में पहन सकते हैं. सोमवार को ऐसा करने से व्यापार में जल्द लाभ होगा.
घर परिवार के सदस्यों में सांमजस्य नहीं बन रहा, तो मंदिर में चावल दान करें. भगवान से प्रार्थना करें. इससे परिवार में जल्द खुशहाली आएगी.
अगर घर की सुख-समृद्धि को नजर लग गई है, तो सोमवार को शीशम को जल अर्पित करें और हाथ जोड़ें. ऐसा करने से सुख-समृद्धि में इजाफा होगा.
घर की तिजोरी को हमेशा भरा रखना चाहते है. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा सदैव चाहते हैं, तो सोमवार को स्नान के बाद कटोरी में थोड़ी हल्दी लें. उसे पानी से घोल लें.
इस हल्दी से घर के मेन गेट के दोनों तरफ छोटे-छोटे पैर बनाएं. दोनों दिवार पर स्वास्तिक चिन्ह बनाएं. इसके बाद माता लक्ष्मी का ध्यान करें. इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा से तिजोरी भरी रहेगी.
Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.