Dhanush-Mrunal Thakur की डेटिंग की खबरों ने मचाया बवाल, बहनें बनीं वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं.
दरअसल, ऐसी खबरें सामने आ रहीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दरअसल, ये अफवाहें तब फैलनी शुरू हुई, जब धनुष मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के इवेंट में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए.
वहीं, इसके बाद वो मृणाल की बर्थडे पार्टी में भी स्पॉट किए गए. तभी से फैंस ऐसे कयास लगा रहे कि दोनों रिश्ते में हैं.
खास बात ये है कि मृणाल धनुष की बहनों को सोशल मीडिया पर भी फॉलो करती हैं
धनुष की दो बड़ी बहने हैं डॉ. कार्तिका कार्तिक और विमला गीता. इन दोनों की मृणाल इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करती हैं.
ऐसे में धनुष और मृणाल की डेटिंग की खबरों को और हवा मिल गई है.
'सन ऑफ सरदार 2' के इवेंट में दोनों के बीत रोमांस देखा गया.
इस दौरान धनुष और मृणाल चुपके से एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए.