Space News: ISRO जल्द रचेगा इतिहास! जानिए किस मामले में लगाएगा शतक?

ISRO जल्द इतिहास रचने वाला है. जनवरी में होने वाला जीएसएलवी मिशन श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 100वां लॉन्च होगा. 

मामले में इसरो चेयरमैन एस सोमनाथ ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 99वां लॉन्च PSLV-C60 मिशन था. ये 30 दिसंबर सफल रहा.

इस मिशन में 2 यान 'स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट' के लिए सर्कुलर ऑर्बिट में भेजे गए.

इसरो चीफ ने बताया,'आपने स्पेडेक्स रॉकेट की शानदार लॉन्चिंग देखी. ये श्रीहरिकोटा से इसरो का 99वां लॉन्च था. अगले साल की शुरुआत में हम 100वें लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं.' 

सोमनाथ ने बताया कि साल 2025 में कई मिशन लॉन्च होंगे. जनवरी में GSLV रॉकेट NVS-02 नेविगेशन सैटेलाइट को लॉन्च करेगा.

मई 2023 में ISRO ने NVS-01 नेविगेशन सैटेलाइट को जीएसएलवी-F12 रॉकेट से कामयाबी के साथ लॉन्च किया था. 

NVS-01 नेविगेशन विद इंडियन कंस्टीलेशन सेवाओं के लिए सेकेंड जनरेशन का पहला सैटेलाइट था.

एस सोमनाथ ने बताया कि स्पेडेक्स मिशन के उपग्रह 1 के पीछे एक चले गए. साथ में लगभग 20 किमी की दूरी तय करके उनकी डॉकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.