Space News: चांद पर मिला महासागर, ISRO ने खोला चंद्रमा के निर्माण का राज

बीते साल की तरह इस साल भी  23 अगस्त राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस से पहले ISRO ने एक नई उप्लब्धि हासिल की है.

दरअसल, 23 अगस्त 2023 को भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश बना था. ये ISRO की बड़ी कामयाबी थी. 

इस वर्ष अहमदाबाद भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला के संतोष वडावले और उनकी टीम ने मिलकर बड़ा खुलासा किया है.

लैंडिंग स्थल के आसपास चंद्रमा के मिट्टी की सबसे बाहरी परत में एक जैसी संरचना मिली, जो मुख्य रूप से फेरोअन एनोर्थोसाइट चट्टान से बनी थी. IIAE, देहरादून

वैज्ञानिकों की मानें, तो चंद्रयान-3 डेटा और उनके परिणामों ने चंद्र मैग्मा महासागर की कल्पना को मजबूत किया है. IIAE, देहरादून

इस मामले में  वैज्ञानिकों का मानना है कि चांद का Mantle तब बना था, जब पदार्थ अंदर डूब गए. IIAE, देहरादून

हल्की चट्टानें सतह पर तैरने लगी जिससे बाहरी क्रस्ट बना. LMO के अनुसार चंद्रमा जब बना तब पूरी तरह से मैग्मा का महासागर था. IIAE, देहरादून

चंद्रमा पर जैसे-जैसे मैग्मा ठंडा हुआ, ओलिवाइन और पाइरोक्सिन जैसे भारी खनिज डूब गए और चंद्रमा की आंतरिक परतों का निर्माण हुआ.

वैज्ञानिकों की मानें, तो इसके बाद हल्का खनिज प्लेगियोक्लेज़ तैरने लगा. इसी से चंद्रमा की बाहरी परत का निर्माण हुआ.