International News: एक सांस में पानी में तय कर दी फुटबॉल मैदान की लंबाई जितनी दूरी, इस खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक डाइवर ने रिकॉर्ड बनाया है. इस बुक में उन्होंने अपना नाम दर्ज करवाया है.
ऑस्ट्रेलियाई फ्रीडाइवर एम्बर बॉर्के ने स्विमिंग पूल के तल पर 370 फीट चलकर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
ऐसा करने के बाद वह एक सांस में पानी के अंदर सबसे लंबी वॉक करने वाली महिला डाइवर बन गई हैं.
क्वींसलैंड की एम्बर बॉर्के ने एक अमेरिकी फुटबॉल मैदान की लंबाई से भी ज्यादा दूरी तय करके एक सांस में पानी के अंदर सबसे लंबी वॉक करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
35 साल की एम्बर का प्रभावशाली रिकॉर्ड 112.83 मीटर है. बता दें कि एक अमेरिकी फुटबॉल मैदान 109.7 मीटर (360 फीट) लंबा होता है.
एम्बर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'मैं एक फ्रीडाइविंग ट्रेनर हूं और 10 सालों से फ्रीडाइविंग कर रही हूं. मैं यह अपनी उपलब्धि की भावना के लिए करना चाहती थी.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल करना हमेशा से मेरा सपना रहा है. इस प्रक्रिया में ऑस्ट्रेलियाई समुद्री संरक्षण सोसायटी के लिए पैसे जुटाना भी चाहती थी.'