ये हैं आईपीएल में शतक लगाने वाले टॉप 5 युवा बल्लेबाज, जानिए नाम

हर क्रिकेट फैन आईपीएल का दीवाना है. लोग हर सीजन में अपनी पसंदीदा टीम और प्लेयर्स को सपोर्ट करते हैं.

इस साल आइपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है. साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन की शुरुआत हुई थी.

हर सीजन में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते हैं. क्या आप जानते हैं कि IPL में शतक लगाने वाले टॉप 5 युवा बल्लेबाज कौन हैं. आइए आपको बताते हैं इन प्लेयर्स के नाम...

इस लिस्ट में पहले नबंर पर मनीष पांडे का नाम शामिल है. आईपीएल 2009 में मनीष पांडे ने RCB के लिए शतक जड़ा था. उस वक्त वो 19 साल 253 दिन के थे.

दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत का नाम काबिज है. आईपीएल 2018 में पंत ने शतक बनाया था. उस वक्त वो 20 साल 218 दिन के थे.

तीसरे नंबर पर देवदत्त पड्डिकल हैं. आईपीएल 2021 में देवदत्त पड्डिकल ने शतक बनाया था. उस वक्त वो 20 साल 289 दिन के थे.

लिस्ट में चौथे नंबर पर यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है. आईपीएल 2023 में यशस्वी ने शतक बनाया था. उस वक्त वो 21 साल और 123 दिन के थे.

वहीं, पांचवें नंबर पर संजू सैमसन का नाम है. आईपीएल 2017 में सैमसन ने शतक जड़ा था. उस वक्त वो 22 साल 151 दिन के थे.