Sports News: वेस्टइंडीज के कप्तान ने तोड़ा 52 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड, इसे ध्वस्त करना लगभग नामुमकिन
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो किसी के लिए भी असाधारण है.
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए वेस्टइंडीज के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
ब्रैथवेट ने इस मामले में महान गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ दिया, जिनका यह रिकॉर्ड पिछले 52 सालों से कायम था.
आपको बता दें कि गैरी सोबर्स ने लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने रिकॉर्ड बनाया था, जो अब टूट गया है.
ब्रैथवेट ने बांग्लादेश के खिलाफ जमैका टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.
बता दें कि वेस्टइंडीज इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है.
पहले टेस्ट में 201 रन की जीत के बाद मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
दूसरे टेस्ट में खेलने के साथ ही ब्रैथवेट ने लगातार 86 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बना डाला.