ICC चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए किस दिन आमने-सामने होगा भारत-पाक
क्रिकेट जगत में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चर्चा है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम वक्त बचा है.
हालांकि, अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया.
इसी बीच इस वैश्विक टूर्नामेंट का संभावित शेड्यूल सामने आया है.
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है.
ICC ने जब पाकिस्तान को इसकी मेजबानी दी थी, तब ये साफ था कि भारतीय टीम ये टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी.
ऐसे में अब ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी. वहीं, बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे.
हालांकि, टीम इंडिया अपने मैच कहां खेलेगी, इसका आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
वहीं, 20 फरवरी को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा और 23 फरवरी को भारत-पाक आमने सामने होंगे.
वहीं, 2 मार्च की टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.