IPL 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 5 धुरंधर, जानिए नाम
IPL 2024 के 17वें सीजन में खिलाड़ियों की धूम देखने को मिल रही है. मैदान में हर मुकाबला काफी रोमांचक हो रहा है.
सभी फैंस अपने फेवरेट प्लेयर्स और अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने पहुंचे रहते हैं.
लेकिन उन फैंस का दिल टूट सकता है, क्योंकि कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनके लिए ये सीजन आखिरी हो सकता है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम...
IPL के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तकरीबन 43 साल के हो चुके हैं. उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए ऐसी अटकलें लगाई जा रही कि आईपीएल का ये सीजन उनका आखिरी होगा.
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 39 साल के हो चुके हैं. बल्लेबाज लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे कि वो आईपीएल के अगले सीजन में न दिखाई दें.
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 39 साल के बल्लेबाज आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे.
लेग स्पिनर पीयूष चावला सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. वो 35 साल के हो गए हैं. ऐसे में उनकी फिटनेस को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो आगामी सीजन में नहीं खेल पाएंगे.
वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पा रहे हैं. वो काफी लंबे वक्त से टीम के बाहर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि धवन आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाएंगे.