क्या आप जानते हैं Mouse के बनने की कहानी, लकड़ी का ब्लॉक कैसे बना माउस
आज माउस कम्प्यूटर के कई कार्यों को आसान बना देता है. चाहे चुटकियों में कॉपी पेस्ट करना हो या फोटो एडिट.
क्या आपको पता है जिस माउस का आप इस्तेमाल करते हैं उसका आविष्कार किसने किया था?
लगभग 57 साल पहले डगलस एंजेलबर्ट ने सैन फ्रांसिस्को में माउस का आविष्कार किया था. साल 1968 में डगलस एंजेलबर्ट ने आधुनिक कंप्यूटिंग की नींव रखी.
एंजेलबर्ट का जन्म 30 जनवरी, 1925 को ओरेगन के एक छोटे से गांव में हुआ. वह किसान परिवार से आते थे.
हालांकि, बचपन में उनकी टेक्नोलॉजी के विस्तार में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध ने काफी कुछ बदला.
तब एंजेलबर्ट अमेरिकी नौसेना में भर्ती हुए. यहीं उन्हें रडार टेक्नीशियन के रूप में काम किया. तब उनका मन तकनीक से जुड़ा.
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद डगलस एंजेलबार्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री के लिए ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी गए. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले से PHD की.
ये समय था साल 1950 का. इसी दौरान कंप्यूटिंग इंडस्ट्री का विकास हो रहा था.
1957 में जब एंजेलबर्ट स्टैनफोर्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट में शामिल हुए, तो चीजें तेजी से आगे बढ़ीं. 1963 तक, उन्होंने ऑग्मेंटेशन रिसर्च सेंटर की स्थापना की.
उनकी टीम ने ओएन-लाइन सिस्टम विकसित किया. इसके बाद माउस आया. एंगेलबर्ट ने 1963 में जो माउस बनाया वह साधारण लकड़ी का पहियों वाला ब्लॉक था. उन्होंने इस आइडिया को पेटेंट कराया.
तब लोगों को पता नहीं था कि वह आम सा मॉडल तकनीकी का अनिवार्य हिस्सा बन जाएगा. माउस के जनक डगलस एंजेलबर्ट का 88 साल की उम्र में 2 जुलाई साल 2013 में निधन हो गया.