सूर्य और गुरु का 12 साल बाद होगा महामिलन, इन राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी 

Surya Guru Conjunction: ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो सभी ग्रह निश्चित समय के बाद चाल बदलते हैं. ग्रहों की चाल में बदलाव लगभग सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है. 

अप्रैल माह में ग्रहों के राजा सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे. खास बात ये है कि इस राशि में गुरु ग्रह पहले से विराजमान है. इसलिए मेष राशि में सूर्य गुरु की युति होगी. 

शास्त्रों की मानें, तो ये युति लगभग 12 साल बाद बनने जा रही है. ग्रहों के इस महामिलन से 3 राशियों को खास फायदा हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे और किन राशियों को फायदा होगा.

धनु राशि सूर्य-गुरु की युति धनु राशि के जातकों के लिए लाभकारी होने वाली है. जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उनके लिए रिश्ता आ सकता है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकती है. 

नौकरीपेशा लोगों की तरक्की हो सकती है और सैलरी भी बढ़ाई जा सकती है. अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे और नई जिम्मेदारियां भी सौंपी जा सकती हैं. आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी.

मकर राशि मकर राशि के जातकों को अप्रैल में फायदा ही फायदा होने वाला है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. निवेश के लिए ये समय फायदेमंद है आपको बाद में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. 

आप किसी वाहन या संपत्ति के मालिक बन सकते हैं. व्यापारियों को मुनाफा हो सकता है. आर्थिक लाभ के भी संयोग बन रहे हैं. परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा और समय बीताने का मौका मिलेगा.

मीन राशि मीन राशि के जातकों को भारी धनलाभ हो सकता है. आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. अटका हुआ धन वापस आ सकता है. नौकरी कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा है, प्रमोशन किया जा सकता है. 

समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. धनलाभ के नए सोर्स बन सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. जीवनसाथा का भरपूर सहयोग मिलेगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)