किसी को नहीं बताने चाहिए ये सपने, नाराज हो जाती हैं माता लक्ष्मी!

नींद में सपने आना आम प्रक्रिया मानी जाती है. अक्सर सपने में कुछ ऐसा दिखता है, जो सुबह तक याद नहीं रहता है.

वहीं, कुछ सपने ऐसे भी होते है, जो हमें याद होता है और उसे लोग एक दूसरे के साथ शेयर करते है,

हालांकि स्वप्न शास्त्र में ये कहा गया है कि कुछ सपनों के बारे में किसी को भी नहीं बताना चाहिए.

अगर इन सपनों को किसी से साझा किया जाता है, तो घर में लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं. ऐसे में चलिए जानते है उन सपने के बारे में...

अगर सपने आप पहाड़, नदी या बाग-बगीचे देखते हैं, तो इस सपने को किसी से भी साझा नहीं करना चाहिए.

सपने में ये चीजें दिखने का मतलब है कि आपके जीवन में कुछ बड़ा ही शुभ होने वाला है. ऐसे सपने भूलकर भी किसी को न बताएं.

वहीं, सपने में आपको देवी-देवताओं के दर्शन होते हैं, तो ये सपना किसी से भी साझा नहीं करना चाहिए. इससे आपकी अध्यात्मिक उन्नति में बाधा आ सकती है.

यदि सपने में किसी की मृत्यु होते देखें तो ये सपना भी किसी को नहीं बताना चाहिए. क्योंकि ये सपना आपकी परेशानियों के खत्म होने का संकेत देता है.

ऐसे में अगर आप इस सपने को किसी से साझा करते हैं, तो इसका परिणाम उल्टा हो सकता है.

अगर आपको सपने धन-दौलत मिलती दिखे या आर्थिक समृद्धि नजर आए तो ये सपना भी बहुत शुभ होता है.

ये सपना भी किसी से साझा नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपकी आर्थिक समृद्धि रुक सकती है.