तहव्वुर राणा को भारत लाने में सरकार ने खर्च किए इतने करोड़, यहां जानिए डिटेल
26/11 मुंबई हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका द्वारा प्रत्यार्पित किए जाने के बाद भारत लाया गया.
उसके प्रत्यर्पण से अब इस हमले की साजिश से जुड़ी कड़ियां सामने आएंगी, जिनका खुलासा अब तक नहीं हो पाया था.
इतने हाई-प्रोफाइल आतंकवादी को भारत वापस लाने में सरकार ने काफी रुपये खर्च किए हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा को लग्जरी चार्टर प्लेन Gulf Stream G-550 से भारत लाया गया है. इसकी प्रति घंटे लागत करीब 9 लाख रुपये है.
इस चार्टर प्लेन को एयरक्राफ्ट चार्टर सर्विस के जरिए किराए पर लिया गया था. जिसमें राणा अमेरिका के मियामी से भारत आया.
अमेरिका के मियामी से भारत आने में करीब 40 घंटे का वक्त लगा. ऐसे में इस सफर पर करीब 4 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
वहीं, अगर कोई मियामी से दिल्ली के लिए बिजनेस क्लास की भी टिकट कराता है, तो इसके लिए 4 लाख रुपये खर्च होते हैं.
इस हिसाब से राणा को भारत लाने में सरकार ने 100 गुना ज्यादा पैसा खर्च किया है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर एक आतंकी को वापस लाने के इतने रुपये क्यों खर्च किए गए.
बता दें कि राणा एक हाई-प्रोफाइल आतंकवादी है. उसकी सुरक्षा के लिहाज से भारत और अमेरिका ने काफी सतर्कता बरती है.
राणा को चार्टर प्लेन से इसलिए लाया गया, ताकि कोई अनहोनी ना हो. तहव्वुर राणा को भारत लाना बेहज जरूरी था.