भारत सरकार का बड़ा तोहफा, 12 लाख तक की कमाई पर 0 टैक्स, यहां देखें टैक्स फ्री देशों की लिस्ट

बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अब 12 लाख रुपये की सालाना आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा.

वहीं, स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75 हजार रुपये रखा गया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं, जहां टैक्स नहीं लगता. आइए हम आपको बताते हैं उन देशों के नाम...

टैक्स फ्री देशों की लिस्ट में सबसे पहले संयुक्त अरब अमीरात का नाम आता है. यहां की सरकार जनता से किसी भी तरह का व्यक्तिगत टैक्स नहीं लेती है.

बहरीन में जनता से किसी तरह का व्यक्तिगत टैक्स नहीं वसूला जाता है. यूएई की तरह यहां की सरकार भी डायरेक्ट टैक्स की जगह अप्रत्यक्ष करों और अन्य शुल्कों पर निर्भर रहती है.

कुवैत में भी नागरिकों को टैक्स नहीं देना पड़ता है.

सऊदी अरब में भी नागरिकों को अपनी कमाई का एक भी हिस्सा टैक्स के रूप में नहीं पड़ता है.

कतर की इकोनॉमी तेल पर निर्भर है. यहां की भी सरकार जनता की कमाई से टैक्स नहीं लेती.

ओमान के नागरिकों को भी अपनी कमाई से टैक्स नहीं देना पड़ता है. इसके अलावा द बहमास में भी सरकार टैक्स नहीं लेती.