सावधान! QR कोड स्कैन करते ही खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, ठगों ने ढूंढा नया तरीका
आजकल साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन स्कैमर्स किसी नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.
इसी बीच Quishing Scam का खतरा चर्चा में है. इसे लेकर गृह मंत्रालय और भारतीय साइबर क्राइम टीम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
दरअसल, Quishing Scam एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए स्कैमर्स फेक QR कोड का इस्तेमाल करके लोगों का डाटा चुरा लेते हैं.
आज के दौर में ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन करते हैं, जिसका फायदा ये स्कैमर्स उठाते हैं.
स्कैमर्स फेक QR कोड जनरेट करके इसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं.
किसी ऐड या लिंक पर क्लिक करने पर यूजर को एक फेक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाता है. जहां यूजर को QR कोड स्कैन करने के लिए कहा जाता है.
जैसे ही यूजर इस फेक कोड को स्कैन करता है, उसकी बैंक डिटेल, पासवर्ड आदि स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है.
इस जानकारी का उपयोग करके स्कैमर्स अकाउंट से पैसे चुरा लेते हैं.
ऐसे में इससे बचने के लिए किसी भी अनजान QR कोड को बिना जांचे-परखे स्कैन न करें. किसी अज्ञात व्यक्ति या स्रोत से आए लिंक पर क्लिक न करें.