सावधान! आपकी फिटनेस चेक करने वाला स्मार्टवॉच बन सकता है कैंसर का कारण

स्मार्टवॉचेस और फिटनेस बैंड्स की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है. लोग अपनी फिटनेस चेक करने के लिए इसे दिन-रात पहने रहते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टवॉचेज के स्ट्रैप्स में एक खतरनाक केमिकल पाया गया है, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है?

दरअसल, एक नई रिसर्च में ये खुलासा हुआ है कि स्मार्टवॉचेज के साथ आने वाले स्ट्रैप्स में हानिकारक PFHxA एसिड होता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

इस रिसर्च में गूगल, सैमसंग, ऐपल और फिटबिट जैसी कई बड़ी कंपनियों की स्मार्टवॉचेज का टेस्ट किया गया था.

दरअसल, ज्यादातर कंपनियां अपनी स्मार्टवॉचेज के स्ट्रैप में एक तरह के सिंथेटिक रबर Fluoroelastomers का इस्तेमाल करती है.

रिसर्चर्स ने इस रबर में PFHxA के उच्च स्तर को लेकर चिंता जताई है. रिसर्चर्स ने कहा कि अगर ये PFHxA 12 घंटे से अधिक इंसानी त्वचा के संपर्क में रहता है तो ये खतरनाक हो सकता है.

कई बड़ी कंपनियों की स्मार्टवॉचेज स्ट्रैप में PFHxA की मात्रा अधिक पाई गई.

रिसर्च में शामिल किए गए स्ट्रैप्स में इसकी औसतन मात्रा 800 पार्ट्स पर बिलियन (ppb) पाई गई, जो कॉस्मेटिक में मिलने वाली औसतन मात्रा से 4 गुना ज्यादा है.

रिसर्चर्स ने बताया कि स्पोर्ट्स और फिटनेस बैंड में भी इसी रबर का इस्तेमाल होता है. अगर ये केमिकल लंबे समय तक शरीर में बना रहता है तो इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं.