Gmail से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट को कर सकते हैं रिकवर, आ रही है ये सेटिंग 

लोगों को परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों के नंबर याद रखना मुश्किल होता है. इसलिए वह अपने स्मार्टफोन में उनके कॉन्टैक्ट नंबर को सेव करते हैं. 

किसी को कॉल करना होता है, तो वह आसानी से नंबर सर्च कर कॉल कर सकते हैं. लेकिन, अगर गलती से मोबाइल फोन से कोई कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाए, तो कोई भी परेशान हो सकता है. 

अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप Gmail की मदद से आसानी से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट को रिस्टोर कर पाएंगे. आइए आपको बताते हैं. 

आपने देखा होगा कि जब भी आप फोन में कोई नंबर सेव करते हैं तो आपको उस नंबर को Gmail अकाउंट में सेव करने का ऑप्शन मिलता है. दरअसल, मोबाइल फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट जीमेल अकाउंट से लिंक होती है. 

इसलिए जब भी आप किसी नए फोन पर अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन करते हैं तो उस फोन में आपके सारे कॉन्टैक्ट्स और गूगल ड्राइव में सेव डेटा अपने आप आ जाता है.  

जब भी फोन से कोई कॉन्टैक्ट डिलीट किया जाता है तो वह परमानेंट डिलीट नहीं होता. बल्कि, वह नंबर रिसाइकिल बिन में चला जाता है. यहां से आप उस नंबर को रिकवर कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा. 

Gmail से डिलीट हुए नंबर को रिकवर करने का तरीका 1. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Gmail अकाउंट से लॉग इन करें. 2. जीमेल के होम पेज पर ऊपर बाईं कोने में स्थित 3 लाइनों पर क्लिक करें.

3. यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. 4. स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और Contacts ऑप्शन पर क्लिक करें. 5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको सेव कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट दिखाई देगी.

6. स्क्रीन पर नीचे की तरफ दाएं कोने में आपको organise का टैब दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. 7. यहां आपको Bin ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 8. यहां उन कॉन्टैक्ट्स को चुनें जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं.

9. कॉन्टैक्ट को वापस लाने के लिए आपको रिकवर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 10. इसके बाद आपको चुने हुए कॉन्टैक्ट आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में वापस आ जाएंगे.