सावधान! अगर अंजान नंबर से आ रही कॉल, तो तुरंत फॉलो करें ये गाइडलाइन

आजकल साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

इनमें से एक है फेक कॉल्स. ठग अंजान नंबर से लोगों को कॉल करके उनसे व्यक्तिगत डेटा चुराने की कोशिश करते हैं.

ऐसे में इन फेक कॉल्स को लेकर डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है. ठगी से बचने के लिए बस ये गाइडलाइन्स का पालन करें...

अगर आपको कॉल करने वाला खुद को सरकारी अधिकारी, बैंक, बड़ी कंपनी का प्रतिनिधि बताता है, तो सबसे पहले उसकी पहचान करें.

कॉल पर किसी भी ऐसे व्यक्ति को अपना बैंक अकाउंट नंबर, OTP, आधार नंबर जैसी जानकारी न दें. क्योंकि कोई भी रोसेमंद संस्थान ये सभी जानकारी फोन पर इस तरह से नहीं मांगता.

फेक कॉल्स कर ठग अक्सर लॉटरी या इनाम जीतने का लालच देते हैं. ऐसे में इनके जाल में फंसने से बचें.

ऐसे संदिग्ध नंबरों की Truecaller जैसे ऐप्स के जरिए पहचान करें और उसे ब्लॉक करें.

अगर आपको किसी कॉल पर संदेह है, तो उसे रिकॉर्ड करें. साथ ही उस कॉल को 1909 या साइबर क्राइम पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) पर रिपोर्ट करें.