बार-बार फोन चार्ज करने की नहीं होगी झंझट, चीन की तरह Apple-Samsung भी कर रहीं इस टेक्नोलॉजी पर काम
दिन-ब-दिन स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी एडवांस होती जा रही है. कैमरा से लेकर बाकी फीचर्स में स्मार्टफो कंपनियां तेजी से विकसित कर रही हैं.
हालांकि, बैटरी के मामले में प्रगति थोड़ी धीमी है. लेकिन अब कंपनी इस पर भी विचार कर रही हैं.
कई बड़े स्मार्टफोन लगभग 5000 mAh तक की बैटरी के साथ आते हैं. ऐसे में अब सैमसंग और ऐपल जैसी कंपनियां बड़ी बैटरी लाने पर विचार कर रही हैं.
सैमसंग और ऐपल भी चीनी स्मार्टफोन कंपनियां की राह पर निकल रही हैं. बता दें कि चीन में उपलब्ध Nubia RedMagic 10 Pro की बैटरी कैपेसिटी 7,050 mAh है.
इतनी तगड़ी बैटरी होने के बाद भी स्मार्टफोन के आकार पर कोई असर नहीं पड़ा है.
अब सैमसंग और ऐपल भी नई बैटरी डेवलप करने पर लगी हैं.
जानकारी के मुताबिक सैमसंग पहले बड़ी बैटरी कैपेसिटी वाले फोन लॉन्च कर सकती है.
वहीं, ऐपल के फोन में बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी के लिए इंतजार लंबा हो सकता है.